विकास खंड कार्यालय के छत का प्लास्टर गिरा, स्वच्छ भारत मिशन का खंड प्रेरक हुआ घायल 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के विकास खंड गौर के कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के खंड प्रेरक राकेश कुमार की जान उस समय बाल-बाल बच गई, जब अचानक कार्यालय के छत का प्लास्टर टूटकर उनके सिर पर जा गिरा, और खंड प्रेरक घायल हो गए। गंभीरावस्था में घायल खंड प्रेरक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया गया। जहां पर उसका इलाज किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद करीब दो बजे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के खंड प्रेरक राकेश कुमार एवं कम्प्य़ूटर ऑपरेटर प्रभात सिंह और राजेश कुमार बैठकर ब्लॉक कार्यालय में डाटा फीडिंग का कार्य कर रहे थे, कि इसी दौरान अचानक पंखे के ऊपर छत का प्लास्टर टूट कर खंड प्रेरक के सिर पर गिर पड़ा और खंड प्रेरक के सिर, चेहरे, बाएं हाथ के हथेली पर काफी चोटे आई। सहयोगी कर्मचारियों नें घायल खंड प्रेरक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया गया जहां उपचार किया गया। उक्त दुर्घटना से ब्लाक कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है।

error: Content is protected !!