अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी लखनऊ
आगामी 16 अगस्त को आयोजित होने वाले जन्माष्टमी त्यौहार के दृष्टिगत प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा द्वारा पत्र जारी कर थानों पर जन्माष्टमी पर्व मनाए जाने का दिशा निर्देश जारी किया है।

पत्र के अनुसार प्रदेश भर के समस्त थानों पर आयोजित होने वाले उक्त त्यौहार में आम जनता से थानों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई चंदा नहीं वसूला जाएगा। इसी प्रकार त्यौहार मनाने हेतु पुलिसकर्मियों के वेतन से कोई भी अनिवार्य कटौती नहीं की जाएगी एवं थानों पर अश्लील नृत्य के आयोजन नहीं किए जाएंगे।
इसके लिए संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि वह थानों से संवाद स्थापित कर इस प्रकार के अशोभनीय नृत्य से बचने का आदेश जारी करें। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के समस्त थानों पर जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसके लिए विगत वर्षों में थानों पर चंदा वसूली की परंपरा रही है। जिसके लिए पुलिस महानिदेशक नें रोक लगाया है।


