निर्माणाधीन मकान के छत ढ़लाई के दौरान सेंटरिंग भरभराकर गिरा, एक युवक की मलबे में दबकर हुई मौत,चार अन्य मजदूर घायल, मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक राहत एवं बचाव कार्य में जुटे

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के सोनहा थाना अंतर्गत कोठिली ग्राम में रविवार की शाम हुए एक हादसे में एक युवक की मलबे में बने की वजह से मौत हो गई जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठिली ग्राम निवासी अजय कुमार के निर्माणाधीन मकान के छत की ढ़लाई का कार्य हो रहा था कि इसी दौरान सेंटरिंग भरभरा कर गिर गई, जिसके कारण मौके पर कार्य कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। दुर्घटना के बाद मौके में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में मलबा हटाए जाने लगा।

इस दौरान मलबे के अंदर दबने की वजह से एक युवक पवन कुमार 20 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर इंद्रजीत, जैसराज, विनय व एक और श्रमिक घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले नें चारों घायलों को जिला अस्पताल बस्ती भेजवाया।

घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी लिया। ग्रामीणों के मुताबिक मलबे में और लोगों के भी दबे होने की आशंका है। फिलहाल जेसीबी एवं ग्रामीणों की मदद से लिंटर का मलबा हटाया जा रहा है।

error: Content is protected !!