किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस नें किया गिरफ्तार,आरोपियों को बचाने के चक्कर में थानाध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज को गंवानी पड़ी थी अपनी कुर्सी

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज वारदात में आखिरकार पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत करते हुए चौदह वर्षीया किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनहा थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी एक 14 वर्षीया किशोरी किराने के दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गई हुई थी, कि इसी दौरान तीन आरोपियों द्वारा उसे एक कमरे में तीन घंटे तक बंद कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उक्त प्रकरण की सूचना पुलिस को होने के बावजूद तत्कालीन थानाध्यक्ष मोतीचंद्र राजभर एवं चौकी प्रभारी असनहरा रीतेश सिंह द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जिस पर विभिन्न संगठनों के उग्र होने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा थानाध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज के साथ-साथ हल्के की सिपाही को भी लाइन हाजिर कर दिया गया था।

उक्त मामले में क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह नें बताया कि घटना में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुख्य अभियुक्त की मां तथा चाची के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के साथ-साथ मामले में वांछित शहबान पुत्र सत्तन, दिलशाद पुत्र सफात अली एवं रसीद पुत्र राहत अली निवासी ग्राम धौरहरा थाना सोनहा को दुबौली नहर पुलिया के निकट से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

error: Content is protected !!