अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत छावनी-विशेश्वरगंज तिराहे पर मंगलवार की दोपहर एक महिला द्वारा अपने तीन मासूम बच्चों को छोड़कर गायब हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद गोंडा के तरबगंज थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके से सुनीता नमक एक महिला अपने दो पुत्र 10 वर्षीय राज एवं उससे छोटे नित्यम तथा एक वर्षीया मांडवी के साथ छावनी थाना क्षेत्र के कस्बे के निकट विशेषसरगंज तिराहे पर पहुंची और थोड़ी देर बाद तीनों बच्चों को छोड़कर कहीं गायब हो गई। कई घंटे तक बच्चे मां का इंतजार करते रहे जब वह नहीं लौटी तो तीनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना डायल 112 को दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें जांच के दौरान 10 वर्षीय राज के आधार कार्ड से उसका पता ज्ञात किया तो तीनों दुबौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम भुवरिया के निवासी बताए गए। आधार कार्ड के पते को लेकर पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क साधा गया। बड़े पुत्र राज नें बताया कि 10 दिन पूर्व हम लोग गोंडा जनपद के तरबगंज स्थित अपने ननिहाल गए हुए थे और आज मां के साथ हम लोग घर वापस लौट रहे थे।
थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के मुताबिक आधार कार्ड से प्राप्त पते के आधार पर दुबौलिया पुलिस व परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। फिलहाल तीनों मासूम बच्चे पुलिस की निगरानी में हैं तथा मौके से गायब महिला का पता नहीं चल पा रहा है।