छेड़खानी की शिकायत करने गए युवक पर हमलाकर पंजा काटने वाले गैर समुदाय के मुख्य आरोपी की मां और चाची सहित कुल आठ लोगों को पुलिस नें किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के सोनहा थाना अंतर्गत असनहरा ग्राम में रविवार को हुए सनसनीखेज वारदात में बहन के साथ छेड़खानी की शिकायत करने गए युवक की आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा कसाई चाकू से पंजा काटने के मुख्य आरोपी की मां और चाची सहित कुल आठ लोगों को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार असनहरा ग्राम निवासी नारायण जायसवाल पुत्र स्व.कृष्ण चंद्र जायसवाल नें पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया था कि उसकी बहन जो कि कोचिंग में पढ़ने जा रही थी के साथ साहिल नामक युवक द्वारा छेड़खानी करते हुए उसको अपना मोबाइल नंबर दे रहा था। जिसकी जानकारी बहन द्वारा अपने भाइयों को दिया गया तो आरोपियों के घर पहुंचे पीड़िता के भाई अर्जुन जायसवाल को मनबढ़ एवं दबंगो नें गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे और कसाई चाकू से युवक का पंजा बुरी तरह काट दिए, जिससे उसके एक हाथ की तीन उंगलियां कट कर निकल गईं। इस दौरान छोटे भाई को बचाने पहुंचे नारायण को भी आरोपियों द्वारा लोहे के पाइप से सिर पर हमलाकर घायल कर दिया गया।

तहरीर के आधार पर पुलिस नें तत्परता दिखाते हुए सोमवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे असनहरा पोखरे के निकट छापेमारी कर नामजद आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें छः पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। उक्त घटना में प्रयुक्त कसाई चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में साहिल पुत्र अब्दुल मजीद उर्फ शाकिर, मोहम्मद साजिद पुत्र अब्दुल मजीद, निखिल पुत्र बड़कन, नसीमा खातून पत्नी अब्दुल अजीज, साजमा खातून पत्नी अब्दुल कलाम, मोहम्मद शाद पुत्र मोहम्मद रऊफ, असलम पुत्र मोहम्मद इस्लाम और सद्दाम उर्फ जावेद पुत्र अब्दुल वहीद शामिल हैं।

उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस लाइन की सभागार में क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद धाराओं की बढ़ोतरी की गई है। उल्लेखनीय है कि हमले में घायल युवक का इलाज लखनऊ में चल रहा है।

error: Content is protected !!