कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का युवा नेता प्रेरित पाल नें किया जोरदार स्वागत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बस्ती जनपद के महादेवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भरवलिया ग्राम निवासी युवा नेता प्रेरित पाल उर्फ गोरख द्वारा बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज लखनऊ के मुख्यद्वार के समक्ष मंगलवार की दोपहर करीब बारह बजे अपने चार दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान प्रेरित पाल नें बताया कि कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह तमाम युवा नेताओं के प्रेरणा स्रोत हैं। उनके जीवन से युवाओं को बहुत कुछ सीखने को प्राप्त होता है। अपने मेहनत के बदौलत आज बुलंदियों पर पहुंचने वाले पूर्वांचल सहित अवध क्षेत्र में अपना डंका बजाने वाले पूर्व सांसद युवा राजनीति की पाठशाला हैं।

इस दौरान ऋषभ सिंह, शक्ति सिंह, हर्षवर्धन सिंह, शिवम, देवेंद्र, नितेश, एसपी पाल सहित तमाम युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!