अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत एक ग्राम की निवासी कक्षा 11वीं की छात्रा को शादी का झांसा देकर विगत तीन वर्षों से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस नें अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव के 11वीं छात्रा नें गौर पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर अवगत कराया है कि मैं अनुसूचित जाति की गरीब युवती हूं। तीन साल पूर्व कन्या इंटर कॉलेज बागेश्वरधाम बभनान में 11वीं की छात्रा थी। पढ़ाई के दौरान आते-जाते समय वीरेंद्र बर्मा पुत्र आसाराम बर्मा ग्राम भटहा जंगल, बलदेव पुरवा, थाना गौर जनपद बस्ती रास्ते में छेड़खानी करते हुए धमकाता था। उसनें मुझे प्रेमजाल में फंसाकर सवेरा होटल बभनान में कमरा लेकर कई बार मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा।
इसके बाद शादी का झांसा देकर नोएडा ले गया, वहां पर एक कमरा लेकर मुझे रखा था और 7-8 माह तक शादी की बात कहकर दुष्कर्म करता रहा। मेरे द्वारा शादी का जिद करने पर मुझे घर ले आया और अपने माता-पिता को आपबीती सारी बात बताया। कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया न पूरा करने पर पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारने पीटने लगा। वीरेंद्र की बहन अनीता वर्मा फोन पर धमकाती थी कि लड़की को प्रताड़ित करके काम कराओ। बहन के कहने पर वीरेंद्र नें मुझे जान से मार कर फेंक देने की बात कही गई और मुझे मारपीट कर बभनान छोड़ दिया।
पीड़िता की तहरीर पर गौर पुलिस नें अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी परमाशंकर यादव के अनुसार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।