हरैया,बस्ती
मंगलवार की शाम को हरैया कस्बे के महूघाट में हाइवे के किनारे एक बंद ढाबे पर पुलिस नें दबिश देकर तीन युवकों व दो युवतियों को हिरासत में लिए जाने के प्रकरण का खुलासा बुधवार को क्षेत्राधिकारीद्वय संजय सिंह व स्वर्णिमा सिंह नें स्थानीय थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में किया। पुलिस कार्रवाई में हिरासत में लिए युवकों से हुए पूंछताछ में देह व्यापार में संलिप्तता की बात प्रकाश में आने पर संचालक सहित दो युवकों को पुलिस नें गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया जहां से उन्हें जेल के लिए रवाना कर दिया गया।
घटना का ब्यौरा देते हुए क्षेत्राधिकारी नें बताया कि विगत कई दिनों से पुलिस को महूघाट कस्बे में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। पुलिस नें सूचना के आधार पर अपने सूत्रों को सक्रिय किया तो सेक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी पर मंगलवार की शाम को हाइवे के किनारे बंद होटल पर दबिश देने पहुंची। होटल के सामने का दरवाजा खुलवाकर अंदर कमरों में पहुंचे तो वहां दो युवतियों के साथ दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस नें होटल के संचालक के साथ सभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई।पुलिस ने मौके से दो मोबाइल फोन, ग्यारह सौ सत्तर रुपये नगद, महिलाओं के कपड़े, सात पैकेट व 9 प्रयुक्त कांडोम बरामद किया गया है।
पूंछताछ में अवैध धंधे के संचालक राहुल यादव निवासी थाना वाल्टरगंज नें संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वह स्थान बदल-बदलकर धंधा करता है। बीस हजार प्रति माह किराये पर उक्त मकान लिया गया था। उसके संपर्क में आसपास की युवतियों के अलावा लखनऊ व बलिया तक की महिलाएं हैं। ग्राहकों की मांग के अनुसार उन्हें बुलाया जाता है और 200 से 2000 तक रेट है। पकड़ी गई लड़कियों ने मजबूरी में इस धंधे में शामिल होने की बात कही जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। संचालक के अलावा पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान मुकेश शर्मा पुत्र राम विलास थाना छपिया, गोंडा व मिथुन गौतम पुत्र राम कुमार थाना नबावगंज, बहराइच के रूप में हुआ है।