अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के सोनहा थाना अंतर्गत डुमरियागंज मार्ग पर तुसायल मोड़ के निकट गुरुवार की देर रात दुबौली चौराहे पर बाइक से जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार कंटेनर द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी डिस्कवर बाइक चकनाचूर हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृत युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के करौता ग्राम निवासी शंभू नाथ गौतम 19 के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।