असलहे एवं जिंदा कारतूस के साथ बाजार की रेकी कर रहे बदमाश को स्थानीय लोगों नें‌ पकड़कर पुलिस को सौंपा

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत महाराजगंज बाजार में गुरुवार की देर रात रेकी कर रहे बदमाशों को स्थानीय लोगों नें दौड़ा लिया, जिसमें एक बदमाश आम जनता के चंगुल में फंस गया तथा शेष भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाश ने दहशत फैलाकर भगाने के लिए असलहा निकाल लिया,पर उसकी एक नहीं चली। पब्लिक नें उसे दबोचकर पुलिस को खबर किया।मौके पर पहुंची पुलिस नें बदमाश के पास से असलहा के साथ तीन जिंदा कारतूस भी बरामद कर थाने ले आयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम महाराजगंज कस्बे में कुछ संदिग्ध लोग गुट में बार-बार गलियों में से आ-जा रहे थे। स्थानीय लोगों को जब उक्त बात कुछ अटपटी लगी तो उन्होंने उनसे बात करने के लिए उन्हें बुलाना चाहा पर वह भागने लगे, जिस पर घेराबंदी कर बाजार के लोगों नें उन्हें पकड़ने की कोशिश किया पर सभी बदमाश भाग निकले, केवल एक बदमाश पब्लिक के चंगुल में फंस गया।हालांकि इस दौरान उसने भी असलहे का प्रदर्शन करते हुए दहशत फैलाने तथा भागने की कोशिश की पर वह सफल नहीं हुआ। पब्लिक नें उसे पड़कर पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद मुकामी पुलिस के साथ-साथ स्वाट टीम भी घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की धर पकड़ में जुट गई। जिसके क्रम में ताबड़तोड़ छापेमारियां की जा रही है।

स्थानीय लोगों की मानें,तो उक्त बदमाश किसी सोची-समझी रणनीति के तहत कस्बे के किसी व्यापारी के साथ बड़ी घटना घटित करने के फिराक में थे पर जनता द्वारा धर लिए गए। पुलिस भी इसी बात को आधार मानकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के बाद तकरीबन आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

उक्त प्रकरण में थानाध्यक्ष कप्तानगंज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है घटना का जल्द ही अनावरण कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!