छेड़खानी व पिटाई से घायल महिला की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल मे जिंदगी और मौत से जूझ रही है पीड़िता, घटना के दूसरे दिन भी आरोपी पुलिस की पकड़ से हैं दूर

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत एक गांव की बहुसंख्यक महिला भोर मे भटककर बगल के मुस्लिम बाहुल्य राजस्व ग्राम चोरखरी के नैपुरवा पहुंच गई थी,जहां पर उसके साथ लोगो नें छेडखानी कर बुरी तरह मारा पीटा। उक्त मामले में स्थानीय पुलिस नें मामूली धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता का मेडिकल गौर अस्पताल मे कराकर घर भेज दिया। देर रात घायल महिला की तबियत बिगड़ गयी। आनन-फानन में परिजन समेत ग्रामीण उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरैया ले गए, जहां पर हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सक नें उसे जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया, जहां पर वह इमरजेंसी वार्ड मे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड रही है।

उल्लेखनीय है कि गुरूवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे एक महिला भटककर बगल के गांव चोरखरी के नैपुरवा मे जा पहुंची। जहां पर गैर समुदाय के लोगो द्वारा उसे रस्सी से बांधकर मारा-पीटा और छेड़खानी किया। पीड़िता के पुत्र की तहरीर पर पुलिस द्वारा चोरखरी ग्राम के नैपुरवा निवासी नसीफ अली पुत्र अख्तर, सगीर अली पुत्र साबिर, झिनकू पुत्र नसीरुल्लाह और जालू पुत्र अज्ञात के बिरुद्ध मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, किंतु आरोपियो को पकड़ने में नाकाम है। पुलिसिया नाकामी व दोहरी चाल के कारण स्थानीय लोगो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि पुलिस द्वारा सक्रियता नही दिखाई गई तो बड़ी घटना घटित होने से इंकार नही किया जा सकता है।

error: Content is protected !!