अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत वृहद ग्राम पंचायत खोरिया के राजस्व ग्राम डीहीखास में सोमवार की देर रात हुए सनसनीखेज घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी मालती देवी 70 पत्नी दूधनाथ गौड़ के बेटे सुनील गौड़ की पत्नी को सोमवार की शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में एक पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई थी। इस दौरान मालती देवी के घर पर बहुत सारे रिश्तेदार इकट्ठा हुए थे। तभी रात में उसके पुत्र सुनील गौड़ द्वारा नशे में धुत्त होकर अपनी मां मालती देवी से गाली-गलौज किया जाने लगा।
मालती देवी परेशान होकर घर से बाहर जाने लगीं, तभी वह घर के सामने रखे ईंट पर पसीने से तरबतर होकर लड़खड़ा कर गिर गईं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के समय मृतका मालती देवी के पति दूधनाथ अपने झोपड़ी पर सोने के लिए चले गए थे।
इस दौरान मृतका की पुत्री बिंदु देवी नें बताया कि उसकी मां को पहले से ही हार्ट और शुगर की बीमारी थी और घटना के समय मां को तेज पसीना होने के साथ-साथ वह हांफने लगी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


