अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर मंगलवार की दोपहर बाद शुकुलपुरा बाजार में स्वयं को स्वाट टीम के निशाने पर होने के बाद घिरता हुआ देखकर सड़क के किनारे बाइक खड़ाकर एक युवक झाड़ियों में गुम हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्टिगा कार सवार स्वाट टीम के सदस्य किसी अपराधी की तलाश में थे, कि इस दौरान एक बगैर नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर सवार एक युवक स्वयं को पुलिसकर्मियों से घिरता हुआ देखकर मोटरसाइकिल को सड़क के किनारे खड़ाकर फरार हो गया।
इस दौरान स्वाट टीम के सदस्यों द्वारा करीब आधे घंटे तक झाड़ियों में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। उक्त घटना के संदर्भ में बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। फिलहाल पुलिस मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर फरार युवक की तलाश में जुटी हुई है।