अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी, बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत वीरपुर ग्राम में सोमवार की देर रात चोर समझकर ग्रामीणों नें तीन युवकों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि खेत के सीवान में तीन अंजान युवक छिप रहे थे। शक होने पर उनसे पूछताछ किया जाने लगा,जिसके बाद तीनों भागने लगे। ग्रामीणों नें तीनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया, इस दौरान कुछ उत्साही युवकों द्वारा उनकी पिटाई कर दिया गया।तबतक किसी नें पुलिस को सूचना दे दिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को थाने ले गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव में शराब पीने मुड़बरा गांव के तीन युवक पहुंच गए। इस दौरान तीनों युवक आपस में रौब झाड़ने में लगे हुए थे। आसपास मौजूद ग्रामीणों नें शक के आधार पर युवकों से उनकी पहचान पूछा, जिसके बाद बाद विवाद होने लगा। तभी तीनों युवक धान के खेत के पास छिप गए। चोर की गुहार लगाने के बाद ग्रामीणों नें उन्हें पकड़कर पिटाई कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची छावनी पुलिस युवकों को लेकर थाना पर चली आई। तीनों युवकों से पूछताछ के बाद ग्राम प्रधान से पहचान कराकर छोड़ दिया गया।