पिटाई एवं छेड़खानी की घटना के छ: दिन बाद पीड़िता के घर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक, मामले की किया विधिवत छानबीन 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत कीर्तीपुर ग्राम मे मुस्लिम समुदाय द्वारा घर से भटकी हिन्दू महिला की पिटाई के मामले की घटना के छ: दिन बाद अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह एवं थानाध्यक्ष के साथ घटना के वास्तविकता की जांच करने पीड़िता के घर पहुंचे।जहां पर ग्राणीणो द्वारा एक स्वर से पुलिसिया लापरवाही का आरोप लगाया गया।

उल्लेखनीय है कि विगत 28 अगस्त को चोरखरी गांव के मुस्लिम बाहुल्य पुरवा नैपुरवा में भटककर बगल के गांव की हिन्दू महिला पहुंच गयी थी। इस दौरान आरोपियों नें महिला को रस्सी से बांधकर बुरी तरह मारा-पीटकर घायल कर दिया गया था। उसके बाद से ही घायल महिला जिला अस्पताल मे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। घटना के छ: दिन बाद पुलिस की कुम्भकर्णी नींद टूटी और एएसपी, सीओ हरैया व एसओ पैकोलिया कीर्तिपुर गांव पहुंचे और मामले की छानबीन किया। इस दौरान ग्रामीणों नें एक स्वर से थानाध्यक्ष द्वारा मामले में लीपापोती व लापरवाही करने की बात कही गई। छानबीन के बाद सीओ हरैया नें बताया की घटना एकदम सही है, इसमें उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!