नायब तहसीलदार नें लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, गंभीरावस्था में अस्पताल में कराया गया भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

बुधवार की सुबह जनपद बिजनौर में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया, जब यहां पर तैनात तहसीलदार राजकुमार नें अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद ही सिर में गोली मार लिया गया। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने कमरे में देखा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था और 15 20 मिनट तक दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार राजकुमार सरकारी काम से जनपद से बाहर गए हुए थे और रात में अपने आवास पर लौटे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक उनके सिर से लगातार खून निकल रहा था। चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। नायब तहसीलदार के गोली मारने की सूचना पर जिलाधिकारी जसजीत कौर मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नें बताया कि नायब तहसीलदार के लाइसेंसी रिवाल्वर को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

error: Content is protected !!