पखेरी में गृहस्वामी को बेहोश कर चोरी, सूचना पर पहुंची पुलिस 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के छावनी थाना क्षेत्र में ताला तोड़कर घर में घुसे बेखौफ चोरों नें नकदी और आभूषण चुरा लिए। घटना बीती रात थाना क्षेत्र के पखेरी गांव का है। बताया जा रहा कि घर के बाहर सो रहे गृह स्वामी को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके बाद चोर ताला तोड़कर घर में दाखिल हो गए। थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।

थाना क्षेत्र के पखेरी निवासी अशोक कुमार तिवारी के घर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। गृह स्वामी को बेहोशी की दवा सुंघाने के बाद ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने अलमारी, बक्शे खंगाल डाले। अलमारी में रखा 17600रुपए चुरा लिए। गांव के बाहर खाली बैग मिला है। गृह स्वामी को होश में आने के बाद घटना की जानकारी हो पाई। उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है।

error: Content is protected !!