बिना मान्यता के संचालित दो विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारी नें कराया बंद

कप्तानगंज, बस्ती

शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश निशातगंज लखनऊ एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती के निर्देशानुसार बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों को बंद कराए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत ग्लोबल एकेडमी कप्तानगंज एवं बीटीआरसी कप्तानगंज को खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार नें बुधवार को बंद करा दिया।

इस दौरान विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को बुलाकर उनके अभिभावकों से संपर्क कर अपने विद्यालय में नामांकन कर शिक्षा देने का निर्देश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी नें कहा कि यदि विद्यालय का संचालन पुनः किया जाए तो तत्काल विभाग को सूचित करें, जिससे उनके खिलाफ अर्थदंड अधिरोपण एवं विधिक कार्रवाई संपादित की जा सके। खंड शिक्षा अधिकारी नें कहा कि क्षेत्र में कोई भी विद्यालय बिना मान्यता के संचालित नहीं हो पाएगा।

error: Content is protected !!