अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत कम्हरिया ग्राम में बुधवार को अचानक हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सूचना के अनुसार पत्नी की आंखों के सामने ही उसका सुहाग मौत के आगोश में समा गया और वह बेबस होकर कुछ नहीं कर पाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी अकील अहमद 27 अपने पत्नी के साथ-साथ चुइलहवा ताल के किनारे से गुजर रहे थे, कि इसी दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण वह तालाब में गिर गए और डूबने लगे, जबकि अकील अहमद की पत्नी मीणा खातून उसके पीछे-पीछे ही आ रही थी। पति को पानी में डूबते हुए देखकर पत्नी द्वारा शोर मचाया गया,शोर सुनकर मौके पर मौजूद ग्रामीण दौड़ते हुए घटनास्थल पर आए, लेकिन तब तक अकील अहमद गहरे पानी में डूब चुके थे।
इस दौरान गांव के युवक शहबान नें बताया कि करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अकील अहमद के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे आनन-फानन में निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां पर डाक्टर नें युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


