अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत मनोरमा नदी के बरगदहा घाट पर स्थित पुल से बुधवार की शाम को एक युवक द्वारा अज्ञात कारणों से दौड़कर मनोरमा नदी में छलांग लगा दिया गया। अचानक हुए उक्त घटनाक्रम से मौके पर मौजूद लोग सकते में आ गए और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी गायघाट राम मणि उपाध्याय एवं चौकी इंचार्ज रखौना द्वारा गोताखोरों की मदद से युवक के खोजने के लिए अभियान शुरू कराया गया। गोताखोरों द्वारा थोड़ी ही देर बाद युवक के शव को नदी के तेज धारा से बाहर निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के मेंहनौना ग्राम निवासी कमलेश निषाद 40 पुत्र मनिराम निषाद अचानक से मनोरमा नदी के पक्के पुल पर पहुंचा और उसनें नदी में छलांग लगा दिया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा दौड़कर शोर मचाया गया लेकिन युवक तब तक नदी में डूब चुका था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक कमलेश मजदूरी का काम करता था। युवक की असामयिक मौत से पत्नी सहित चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि युवक ने किन परिस्थितियों में नदी में छलांग लगाया, इसकी जांच की जा रही है।


