ताबड़तोड़ चोरियों से सहम गया है छावनी इलाका, ग्रामीण कर रहे हैं रतजगा

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी,बस्ती

व वर्तमान समय में चोरों के हौसले बुलंद हैं,और आएदिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, रविवार की रात भी अज्ञात चोरों द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची छावनी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि पहली घटना थाना क्षेत्र के नालहीपुर गांव में हुई है जहां पर चोरों नें घर में पीछे के रास्ते से घुसकर बक्से में रखे आभूषण व गहने चोरी कर लिए, जिसकी जानकारी गृहस्वामी को सुबह हुई, इसके बाद डायल 112 पीआरबी पर फोन कर घटना की जानकारी दिया। पीड़ित तौफीक अहमद के अनुसार नित्य की तरह पूरा परिवार घर में सो रहा था कि इसी बीच पीछे के रास्ते से घर में घुसे चोरों द्वारा लाखों के आभूषण व गहने चुरा लिए गए।

वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के पचवस ग्राम स्थित कंपोजिट विद्यालय में हुई, जहां पर चोरों नें विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़कर दो कामर्शियल गैस सिलेंडर, दो कुकर व एक बोरा चावल उठा ले गए। इसकी जानकारी प्रधानाध्यापिका कालिंदी सिंह को तब हुई जब वह सुबह विद्यालय खोलने पहुंची। घटना जानकारी उन्होंने लिखित रूप से छावनी पुलिस को दिया।

वही चोरी की घटनाओं से सहमे ग्रामीण अब लाठी-डंडे लेकर रात भर जागकर खुद ही गांव की सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि समस्त घटनाओं की जानकारी है, सभी मामलों की जांच करा रहा हूं।

error: Content is protected !!