जन्म के दो दिन बाद ही मां-पुत्री की हुई मौत,परिजनों नें अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत नगर पंचायत बभनान के लक्ष्मी बाई वार्ड में संचालित निजी अस्पताल “न्यू कृष्णा हास्पिटल” में इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों द्वारा अस्पताल की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी होने पर मौके पर पैकोलिया पुलिस पंहुच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमावर्ती जनपद गोण्डा के खोड़ारे थाना अंतर्गत फतेहपुर ग्राम निवासी जितेंद्र की पत्नी कांति देवी को विगत 6 सितंबर को प्रसव पीड़ा हो रही थी। परिजनों द्वारा उन्हें बभनान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपरेशन द्वारा छः सितम्बर को ही कांति देवी नें एक पुत्री को जन्म दिया। दो दिन बाद सोमवार को दोपहर बाद प्रसूता एवं उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। इसी बीच परिजनों नें अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष पैकोलिया सुभाष मौर्य नें बताया कि मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!