एसडीआरएफ टीम सरयू नदी में चार दिन पूर्व कूदे युवक की कर रही थी तलाश कि अचानक पुल से कूद गया दूसरा युवक, टीम नें सकुशल बचाया

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत माझा खुर्द स्थित कलवारी टांडा पुल पर गुरुवार की दोपहर एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई। सूचना के अनुसार एक युवक मोटरसाइकिल लेकर सरयू नदी के टांडा पुल पर पहुंचा और बाइक खड़ी करने के पश्चात अचानक बहती हुई तेज धारा में छलांग लगा दिया।

इस दौरान नदी की धारा में एसडीआरएफ की टीम द्वारा चार दिन पूर्व कूदे हुए नगर थाना क्षेत्र के खड़ौहा खुर्द निवासी मनीष गौतम पुत्र रामजनक के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा था,कि अचानक पुल से दूसरे युवक के कूदने से सर्च अभियान में लगी हुई एसडीआरएफ की टीम सकते में आ गई और सरयू नदी की तेज धारा में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए नदी में बह रहे युवक को सकुशल बचा लिया।

पूछताछ में युवक की पहचान वीरेंद्र पुत्र बाबूराम निवासी चकदहा,थाना कलवारी,जनपद बस्ती के रूप में हुई। युवक नें बताया कि वह है मानसिक रूप से परेशान है, इस कारण वह आत्महत्या करना चाहता है। नदी से सकुशल युवक को निकालने के पश्चात स्थानीय पुलिस द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। तत्पश्चात परिजनों को सूचना देकर उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया।

error: Content is protected !!