मोटरसाइकिल से टक्कर में बाद अनियंत्रित पिकप पलटी, चालक गंभीर रूप से घायल 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के टिनिच-वाल्टरगंज मार्ग पर मंगलवार की रात मोटर साइकिल से टक्कर के बाद एक पिकप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। उक्त हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के जामडीह पांडेय गांव निवासी प्रमोद कुमार पिकप से अगरबत्ती लादकर बस्ती की तरफ जा रहे थे। पिकप लेकर वह कुआनो नदी के गटरा पुल को जैसे ही पार किए तभी सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक को मामूली चोटें आई।

इस दौरान प्रमोद पिकप को नियंत्रित नहीं कर पाया और वह सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि पिकप में सवार अन्य लोगों को चोट नहीं आई। प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरीके से वह पिकप के केबिन से बाहर निकले और इसके बाद राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल भेजवाया गया।

error: Content is protected !!