यूट्यूब पर अपना व्यूअर बढ़ाने के लिए लालगंज थाना क्षेत्र की महिला नें पुलिस को दिया चोरी की झूठी जानकारी, पुलिस नें किया मामले का खुलासा, महिला को चेतावनी देकर छोड़ा

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बसौढ़ी ग्राम में मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया। सूचना के अनुसार उक्त ग्राम निवासी पूनम नामक एक महिला द्वारा सुबह करीब सवा नौ बजे डायल 112 को सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर चैन, पायल, कान की बाली तथा मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए तथा चोरों द्वारा धमकी भी दिया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह एवं थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार सहित फॉरेंसिक की टीम द्वारा मामले की छानबीन किया गया।

छानबीन के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त घटना फर्जी है तथा पुलिस को सूचना देने वाली महिला एक यूट्यूबर है और अपने व्यूअर को बढ़ाने के लिए चोरी की घटना की झूठी जानकारी पुलिस को दिया है। प्रकरण का खुलासा होने पर पुलिस द्वारा महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और पुलिस नें अपील किया है कि इस तरीके की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

error: Content is protected !!