अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत कलवारी-टांडा पुल से एक युवक रहस्यमय ढ़ंग से लापता हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के खड़ौआ ग्राम निवासी मनीष कुमार 28 रविवार की रात मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला हुआ था। कुछ समय बाद उसनें परिवार को फोन किया और कहा कि वह अब घर वापस नहीं आएगा। इसके बाद उसनें टांडा पुल पर खड़ी अपनी मोटरसाइकिल की फोटो खींचकर परिजनों को भेज दिया और उसके बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया।
उक्त सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में टांडा पुल पर पहुंचे, जहां पर उन्हें मोटरसाइकिल प्राप्त हुआ, उसके बाद परिजनों नें स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की जानकारी के आधार पर युवक की तलाश जारी है।
गांव के राजू चौधरी और आशीष कुमार ने बताया कि गायब युवक मनीष बहुत ही मिलनसार था। ग्रामीणों को आशंका है कि युवक नें संभवतः सरयू नदी में छलांग लगा दिया हो।