रामजानकी मार्ग पर अवर अभियंता की कार खाई में गिरी,बाल-बाल बचे

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

मंगलवार को बाढ़ खंड के अवर अभियंता योगेंद्र चौधरी की कार रामजानकी मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अवर अभियंता योगेंद्र चौधरी अपनी सेंट्रो कार से कुदरहा से कलवारी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। कलवारी के पास पहुँचते ही अचानक वाहन अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। उक्त हादसे में गाड़ी में रखी सभी पत्रावलियाँ भीग गईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों नें अवर अभियंता को सुरक्षित बाहर निकाला। संयोगवश उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।

अवर अभियंता के अनुसार वह बाढ़ खंड में बस्ती के कलवारी और संतकबीरनगर के पारा क्षेत्र में ड्यूटी करते हैं। वहीं, खाई में गिरी कार को बाहर निकालने के लिए हाइड्रा मशीन की मदद ली जा रही है।

error: Content is protected !!