अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के हरैया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर मंगलवार की शाम करीब पांच बजे बड़हर कला पेट्रोल पंप के सामने महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहे व्यक्ति को पीछे से एक अन्य बाइक द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया गया, जिससे दूसरी मोटरसाइकिल पर बैठी हुई महिला असंतुलित होकर सिर के बल गिर गई और सिर में गंभीर चोटें आने की वजह से महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैहार ग्राम निवासी विद्यावती देवी 45 पत्नी हरिशंकर मौर्या, भीम मौर्या पुत्र रामसागर मौर्या निवासी फरेंदा सेंगर, थाना कप्तानगंज, जनपद बस्ती के साथ मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51एए 8929 एचएफ डीलक्स पर बैठकर जा रही थी और मोटरसाइकिल को भीम मौर्या चला रहे थे, कि इसी बीच एक अन्य मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51बीवी 6761 स्प्लेंडर सवार नें पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे भीम मौर्या असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े और पीछे बैठी हुई विद्यावती देवी के सिर में गंभीर चोटे आईं जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु विधिक कार्रवाई कर रही है। दुर्घटना की सूचना पर मृतका के परिजन मौके पर पहुंच गए। महिला की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।