अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद सीतापुर में मंगलवार की शाम करीब चार बजे एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया, जब एक मातहत प्रधानाध्यापक द्वारा अपने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके कार्यालय में घुसकर बेल्टों द्वारा मारा-पीटा गया। उक्त घटना सीसीटीवी में कैद हो गया। बीएसए नें मामले के बाद पुलिस को फोन कर आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेंद्र कुमार वर्मा प्राथमिक विद्यालय नदवा, विकास खंड महमूदाबाद, जनपद सीतापुर में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात है। वह मंगलवार की शाम करीब चार बजे अपने खिलाफ चल रहे जांच के विषय में बात करने के लिए बीएसए कार्यालय गए हुए थे कि इसी दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह से बाताकही होने से बृजेंद्र वर्मा उग्र हो गया और बेल्ट निकालकर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह की धड़ाधड़ पिटाई शुरू कर दिया।
घटना के बाद कार्यालय में अपरातफरी का माहौल मच गया और मौके पर मौजूद अन्य कार्यालय सहायकों द्वारा आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया गया। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आरोपी प्रधानाध्यापक को थाने ले जाकर लॉकअप में बंद कर दिया गया। घटना के संबंध में बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा जान से मारने की धमकी, भद्दी-भद्दी गालियां देने तथा हत्या के नियत से मारपीट करने की तहरीर पुलिस को दिया है।