∆∆••• समाजसेवी अखिलेश दूबे के कुशल नेतृत्व में निरंतर आयोजित हो रहा है कार्यक्रम
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
श्री रामलीला मंचन द्वारा प्रत्येक काल खंड में सामाजिक समरसता, अनुशासन, आज्ञाकारिता, सदाचार, पारिवारिक मूल्यों, राष्ट्रीयता का भाव जागृत करने का कार्य होता रहा है। सनातन धर्म संस्था-बस्ती के द्वारा पुरातन संस्कृति, सत्य सनातन धर्म व मानवता से नई पीढ़ी को जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित, बस्ती मण्डल के 25 विद्यालयों के लगभग 700 बच्चों के द्वारा इस वर्ष ये महोत्सव जन-जन के मानस पटल पर अपनी पहचान बनाने में सफल होने जा रहा है। पुरुषों में सर्वोत्तम मर्यादा के पर्याय प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े जितने भी कथानक समाज में जाने गए हैं, वह सभी सम्पूर्ण समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं।
इस वर्ष गोविंद राम सक्सेरिया इंटर कालेज के प्रांगण में 31 अक्टूबर से 09 नवम्बर सन 2025 ई० तक होने वाली श्री रामलीला महोत्सव, बस्ती में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, महेश प्रताप इंटर कॉलेज, यूनिक साइंस एकेडमी, सीडीए एकेडमी, श्रीनेत ग्लोबल स्कूल, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, लिटिल फ्लावर स्कूल, रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज-सिद्धार्थनगर, सेंट जोसफ स्कूल, सावित्री विद्या विहार, जागरण पब्लिक स्कूल, इण्डियन पब्लिक स्कूल, एसडीएस स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल, गन्ना विकास इंटर कॉलेज खलीलाबाद, दिल्ली स्कूल ऑफ एक्ससीलेंस, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज, ओमनी इंटरनेशनल स्कूल, ब्लूमिंग बड्स हायर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 700 बच्चे प्रतिभाग करेंगे।
श्री रामलीला आयोजन समिति के सदस्य डॉ.अश्विनी सिंह ने कहा कि समिति का उद्देश्य है कि जाति पाति, वर्ग भेद, ऊंचनीच से ऊपर उठकर सामाजिक समरता के सबसे बड़े उदाहरण श्री राम जी के चरित्र और उनके आचरण को भावी पीढ़ी में पहुँचाने का जो कार्य किया जा रहा है उससे नवीन भारत के निर्माण में सहायता मिलेगी और भारतीय संस्कृति और मूल्यों का क्षरण हो रहा है ऐसे में बहुत आवश्यक है कि भावी पीढ़ी में श्री राम जी के जैसा आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा दिया जाए जिससे जन कल्याण हो। एस पी चिल्ड्रेन्स एकेडमी, एमसीसी इंटरनेशनल, डॉन वास्को स्कूल, ड्रीमटी इंटरनेशनल आदि विद्यालयों द्वारा श्रीमद्भगवत गीता की प्रस्तुति की जाएगी। बहुत से विद्यालय श्री रामस्तुति की तैयारी कर रहे हैं, सनातन धर्म संस्था पूरा प्रयास कर रही है कि आने वाली पीढ़ी में रामत्व बढ़े और भारत में पुनः राम राज्य स्थापित हो।
श्री रामलीला महोत्सव आयोजन समिति द्वारा सामाजिक सहयोग से प्रत्येक श्री राम भक्त को सम्मान सहित बैठाकर श्री रामलीला देखने की व्यवस्था, पेयजल, प्रसाधन व सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जा रही है।
इस वर्ष श्री रामजन्म का भव्य उत्सव, श्री रामजानकी जी के विवाह में गाजे बाजे के साथ बारात, वृहद लंका दहन व श्री राम जी का भव्य राज्याभिषेक कार्यक्रम आयोजन का प्रमुख आकर्षण बनेगा। उन्होंने कार्यक्रम को और सुंदर बनाने के लिये समाज से सहयोग की अपील की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुक्तेश्वर नाथ आजाद, अखिलेश दूबे,
कैलाश नाथ दूबे, सुशील, अनुराग, पंकज, अर्पित गौड़ व अन्य सुधीजन उपस्थित रहे।