तेज रफ्तार अज्ञात वाहन नें बाइक सवार को मारा जोरदार टक्कर, मौके पर हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत बेलहरा हनुमान मंदिर के निकट बुधवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन नें बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों नें पुलिस को दिए सूचना दिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामतौल यादव 38 निवासी ग्राम धवरपारा बाइक से कहीं जा रहे थे कि अचानक बेलहरा हनुमान मंदिर के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन नें उन्हें रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई‌। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों नें पुलिस को तहरीर दिया। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!