सब्जी बेच रहे टेंपो से अनियंत्रित बाइक टकराई, दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के सोनहा थाना अंतर्गत बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर तकियाचक ग्राम के निकट बुधवार को अनियंत्रित तेज बाइक सड़क के किनारे सब्जी बेच रहे टेंपो से टकरा गई, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलावस्था में दूसरे युवक को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया,जहां पर चिकित्सक नें उसे भी मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनहा थाना क्षेत्र के रामनगर कठौतिया ग्राम निवासी दिलशाद 22 व साहिल 18 एक ही बाइक पर बैठकर अपने घर जा रहे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टेंपो से टकरा गई, जिससे बाइक चालक दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में घायल हुए साहिल को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर चिकित्सक नें उसे भी मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है। फिलहाल एक ही गांव के दो युवकों की असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतक दिलशाद बिल्डिंग निर्माण का काम करता था, एवं उसके सहयोगी रूप में साहिल भी रहा करता था।

error: Content is protected !!