युवाओं को नशे से मुक्ति के लिए दिव्यज्योति जागृति संस्थान द्वारा निकाली गई रैली, 27 अक्टूबर से बनकटी में बहेगी भक्तिरस की गंगा

∆∆∆•••नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नें रैली में दर्ज कराया सहभागिता

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

आध्यात्मिक गुरु आशुतोष जी महाराज की संस्था दिव्य ज्योति जागृति सेवा संस्थान द्वारा आगामी 27 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक पांच दिवसीय श्रीहरिकथामृत का आयोजन स्थानीय जूनियर हाई स्कूल बनकटी के सामने किया गया है। उक्त कथा के परिप्रेक्ष्य में रविवार को नगर पंचायत बनकटी की सीमा पर स्थित एक मैरिज हॉल से युवाओं को नशे से मुक्ति हेतु जागरुकता रैली निकाली गई।

उक्त रैली का नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इं.अरविंद पाल,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर एवं झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया ।

जागरूकता रैली पगार खास से चलकर जूनियर हाई स्कूल बनकटी के सामने संपन्न हुई। इस दौरान रैली में मौजूद स्वयंसेवकों एवं छात्रों द्वारा गगनभेदी नारे लगाए गए।

कार्यक्रम के संयोजक दिव्य ज्योति जागृति सेवा संस्थान के बस्ती और अंबेडकरनगर जनपद प्रभारी विष्णु प्रकाशानंद नें बताया कि उक्त कथा का आयोजन एमटीएनएल दिल्ली से अवकाशप्राप्त अभियंता शिव प्रसाद उपाध्याय की सदप्रेरणा से हो रहा है। उक्त हरिकथामृत में दिल्ली से पधारी हुई साध्वी अनंता भारती एवं साध्वी भक्ति आभा भारती द्वारा श्रद्धालुओं को 27 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक सायं 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक हरिकथामृत का श्रवण कराया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र में जन जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसकी श्रृंखला में सीडीए एकेडमी मथौली में कथावाचिका अनंता भारती द्वारा छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से संबोधित किया जाएगा।

उक्त रैली में प्रमुख रूप से सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नीलम मौर्या, काशी प्रसाद पांडेय, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल, अतुल पाल, भोलू पाल, ब्रजेश उपाध्याय, प्रेम शंकर पांडेय, पवन उपाध्याय, बीना राय, पंकज उपाध्याय, कुणाल पांडेय, बाबूराम चौधरी, पवन पाल,मदन अग्रहरि, भोला अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार की पूरी टीम जुटी रही।

error: Content is protected !!