अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बगही ग्राम में शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में मिले किशोर नौशाद 14 पुत्र हकीमुद्दीन के शव का पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृत किशोर नें फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या किया था,जिसकी पुष्टि थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार नें किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बगही ग्राम निवासी नौशाद 14 पुत्र हकीमुद्दीन का शव शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में उसके कमरे के बेड पर पड़ा हुआ मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार व चौकी प्रभारी कुदरहा महेश कुमार शर्मा से घर की महिलाओं द्वारा हंगामा काटते हुए मांग किया कि मृतक किशोर के शव का पोस्टमार्टम न कराया जाए।
पुलिसिया छानबीन के दौरान यह पता चला कि मृत किशोर अपने दूर के रिश्ते में लगने वाली किसी युवती से प्रेम करता था,उक्त रिश्ते से परिजन नाखुश थे। इसी से तनाव में आए किशोर द्वारा अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर लिया गया। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों द्वारा उसके शव को फंदे से उतारकर बेड पर लिटा दिया गया था।
लेकिन थानाध्यक्ष संजय कुमार की पारखी नजरों नें युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत का संज्ञान लेते हुए,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि ग्रामीणों के भीड़ के बीच महिलाएं काफी प्रयास करती रहीं कि किशोर के शव का पोस्टमार्टम न कराया जाए।


