घर से विद्यालय पढ़ने के लिए गई छात्रा हुई गायब,परिजनों नें पुलिस को दिया तहरीर

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत हटवा (बौड़िहवा बाबा) निवासी जोगिंदर सोनी पुत्र परशुराम सोनी नें स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी पुत्री काजल सोनी 17 दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब दस बजे घर से विद्यालय में पढ़ने के लिए गई हुई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा किशोरी का हर जगह तलाश किया गया। उसके बाद थकहार कर पुलिस को सूचना देकर अपने पुत्री को ढूंढ़ने की गुहार लगाया है।

error: Content is protected !!