अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत प्रतापपुर ग्राम में एक किशोर को विषैला सांप नें डंस लिया। गंभीरावस्था में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी अभिनंदन 13 पुत्र मनमोहन चौहान अपने खेत में धान की बाली बीन रहा था, इस दौरान खेत में रखे पुआल पर किशोर नें जैसे ही पैर रखा, तो पुआल के नीचे छिपे चितंग सांप नें उसे काट लिया। परिजन आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय अयोध्या ले गए, जहां से चिकित्सकों नें उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। किशोर की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


