अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बगही ग्राम में शनिवार की सुबह एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके बेड पर पड़ा हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी कि इसी दौरान मृतक किशोर के परिजनों द्वारा काफी प्रयास किया गया कि उसका शव पोस्टमार्टम हेतु पुलिस न भेजे। फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृत किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने हेतु थानाध्यक्ष संजय कुमार से बहस करती हुई महिलाएं
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी नौशाद 14 पुत्र हकीमुद्दीन शुक्रवार की रात करीब दस बजे भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था। शनिवार की सुबह जब नौशाद की छोटी बहन रन्नू कमरे में झाड़ू लगाने के लिए पहुंची तो उसने भाई को बेड पर निढ़ाल देखा। बहन नें तत्काल उक्त मामले की सूचना परिजनों को सूचना दिया। कमरे में पहुंचे परिवार वालों ने देखा कि नौशाद मृत पड़ा हुआ है। मृतक के पिता हकीमुद्दीन के अनुसार शुक्रवार की शाम नौशाद अपनी मां की दवा कराकर घर लौटा था और रात में भोजन करने की पश्चात कमरे में सोया हुआ था। मृतक किशोर तीन भाइयों में सबसे छोटा था और घर पर ही रहता था।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार और चौकी इंचार्ज कुदरहा महेश कुमार शर्मा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से गहन पूछताछ किया गया। इस दौरान मृत किशोर के परिजन चाहते थे कि किशोर के शव का पोस्टमार्टम न किया जाए। फिलहाल पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किशोर की मौत किन परिस्थिति में हुई है, इसका पता चल पाएगा।


