मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे में उतरे करंट से युवक की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के रुधौली थाना अंतर्गत बसंतपुर ग्राम में शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन की खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना के मुताबिक डीजे में करंट उतरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतपुर ग्राम में स्थापित लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थी कि इसी दौरान डीजे में करंट उतर गया, जिससे दीपांशु सिंह 20 पुत्र सत्यनारायण सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा झुलसे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की विधिक कार्रवाई कर रहे हैं। फिलहाल उक्त घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

error: Content is protected !!