अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत भैंसहिया ग्राम में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार युवक के घर में जन्मदिन की पार्टी आयोजित थी और आए हुए अतिथि घर के सामने भोजन कर रहे थे कि, इसी दौरान किसी बात को लेकर युवक नें घर के ऊपर वाली मंजिलें पर जाकर अंतघाती कदम उठाते हुए फांसी के फंदे पर लटक गया, जिससे उसकी असामयिक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसहिया ग्राम निवासी आदित्य उपाध्याय 28 के घर पर जन्मदिन की पार्टी आयोजित थी,इस दौरान पार्टी में आए हुए तमाम लोग भोजन कर रहे थे कि इसी बीच अज्ञात कारणों से आदित्य घर के दूसरे मंजिले के एक कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर लटक गया। काफी देर बाद जब युवक की तलाश किया गया तो वह फांसी के फंदे पर झूलते हुए पाया गया, जिससे परिजन सकते में आ गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल युवक नें किन परिस्थितियों में उक्त कदम उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना के अनुसार मृत युवक काफी तेज तर्रार बताया जा रहा है।


