अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक बाबा कौलेश्वर नाथ शिव मंदिर कलवारी में रविवार को आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती सदर के तहसील अध्यक्ष डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी नें कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ही नहीं वरन् भारत का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा करना है। साल 1986 में बलिया जनपद में स्थापित हुआ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आज भारत के कई राज्यों में पुष्पित एवं पल्लवित हो रहा है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और एक तरफ विश्व ग्राम की परिकल्पना को साकार करने के लिए पूरी दुनिया लगी हुई है, इस परिप्रेक्ष्य में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की भूमिका महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े हुए पत्रकारों का संगठन है। इस दौरान उन्होंने आवाहन किया कि किसी भी परिस्थिति में विशुद्ध ग्रामीण पत्रकारिता से जुड़े हुए पत्रकार संगठन की सदस्यता से वंचित न रहने पाएं। संगठन की सदस्यता हेतु आगामी 30 नवंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, इसके पूर्व समस्त ग्रामीण पत्रकार संगठन की सदस्यता अवश्य ग्रहण कर लें।
बैठक का सफल संचालन मंडल महामंत्री दुर्गेश कुमार ओझा नें किया। इस दौरान प्रमुख रूप से तहसील मंत्री रामकृपाल दूबे, संतोष कुमार उपाध्याय,सोनू दूबे, सुनील कुमार उपाध्याय, बेचू लाल अग्रहरि, ज्ञानचंद्र द्विवेदी, सुशील कुमार, विष्णु कुमार शुक्ला, अखिलेश दूबे, ओमप्रकाश दूबे, बीके लाल, सूरज मिश्रा, विनय कुमार जायसवाल, मोहम्मद शकील, उमेश कुमार दूबे, अमरजीत यादव, दीपक दूबे, मोहम्मद जाहिद, सत्यराम, अफजल कुरैशी, पंकज उपाध्याय सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।


