अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज तिराहे पर अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने की वजह से राम फेर 50 पुत्र गौरीशंकर निवासी ग्राम जसईपुर, थाना कप्तानगंज, बस्ती जो कि साइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे कि दुर्घटना के शिकार हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए


