वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे पिता पुत्र की मोटरसाइकिल का अनियंत्रित कार से हुआ जोरदार टक्कर दोनों की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के परशुरामपुर थाना अंतर्गत लकड़मंडी-परशुरामपुर मार्ग पर गुरुवार की देर रात अनियंत्रित कार व मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गया, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अयोध्या ले जाया गया, जहां पर दोनों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात सुरैला ग्राम निवासी सुभाष चंद्र उर्फ भाईलाल 50 अपने पुत्र आदित्य 20 के साथ अरजानीपुर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे। यह लोग अभी परशुरामपुर बाजार में स्थित डाकघर के निकट पहुंचे थे कि सामने से आ रहे एक अनियंत्रित कार नें उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया। उक्त दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों द्वारा इलाज हेतु अयोध्या के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई।

मृतक सुभाष चंद्र आटा चक्की चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। उक्त घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस नें दुर्घटना करने वाले कार तथा चालक को हिरासत में ले लिया है।

error: Content is protected !!