अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद संत कबीर नगर के बखिरा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका से बात मनवाने को लेकर मोबाइल टावर के ऊपर चढ़ने का मामला प्रकाश में आया है। 3 घंटे तक चले उक्त ड्रामें में पुलिस नें काफी मशक्कत के बाद युवक को मोबाइल टावर के नीचे उतारकर हिरासत में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बखिरा थाना क्षेत्र के सिहटीकर निवासी सचिन गौड़ पुत्र रामनारायण अपने प्रेमिका से बात बनवाने के लिए दोपहर करीब दो बजे मोबाइल टावर पर चढ़कर सबसे ऊपर पहुंच गया। सूचना के अनुसार मोबाइल टावर पर चढ़ने से पहले उसने इंस्टाग्राम पर दर्दभरे गानों का वीडियो अपलोड किया था। टावर पर चढ़ने के बाद भी सचिन लगातार अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहा था। इस दौरान उसने भोजपुरी के कई गीतों… आंसू न गिरहिया, जाइब जब हम कफन ओढ़ि के.. जैसा दर्द भरा गाना भी अपलोड किया था।
उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया। युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों को आशंका थी कि युवक टावर से कूद सकता है। फिलहाल पुलिस नें काफी मशक्कत के बाद मोबाइल टावर से युवक को नीचे उतारा और थाने ले जाकर उससे पूछताछ किया। उक्त मामले की क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।


