ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर एवं मोहर लगाकर ग्रामीण नें किया आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत, प्रधान नें दिया आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की तहरीर

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के विकास खंड बनकटी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरडोभा में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाकर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित खलिहान एवं बंजर की जमीन खाली कराने के लिए आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत किया गया था। चूंकि आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करने के लिए संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिस पर ओटीपी आता है। लेकिन गांव का शातिर व्यक्ति इसी ओटीपी के चक्कर में अपना मोबाइल नंबर दे बैठा और मामला पकड़ में आ गया।

क्षेत्राधिकारी रुधौली को दिए तहरीर में अमरडोभा के ग्राम प्रधान राम अशीष यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी ग्राम ककरौली, थाना लालगंज, जनपद बस्ती नें आरोप लगाया है कि गांव के ही रुद्र नारायण पाल पुत्र राम शंकर जिनका मोबाइल नंबर 9451524033 है। इनके द्वारा विगत 19 दिसंबर 2025 को अपने स्वयं एवं गांव के ही बबुन्ने, जगदंबा वीर बहादुर आदि के विरुद्ध खलिहान एवं बंजर की जमीन को खाली करने के लिए आइजीआरएस पोर्टल पर जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था।

उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच के लिए जब राजस्व विभाग से संबंधित तहसीलदार को आख्या प्रेषित करने के लिए कहा गया तो उक्त प्रकरण में शिकायतकर्ता रुद्र नारायण पाल का मोबाइल नंबर प्रकाश में आया। राजस्व विभाग की टीम द्वारा जब ग्राम प्रधान राम आशीष यादव से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायत उनके द्वारा उनके हस्ताक्षर एवं मुहर से नहीं की गई है।

इस दौरान राम अशीष यादव द्वारा नोटरी बयान हल्फी प्रस्तुत कर क्षेत्राधिकारी से मांग किया गया है कि फर्जी ग्राम प्रधान बनकर हस्ताक्षर एवं मोहर लगाकर शिकायत करने वाले रुद्र नारायण पाल पुत्र राम शंकर पाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक करवाई किया जाए। फिलहाल पुलिस उक्त मामले में छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!