लखनऊ इलाज कराने जा रहे परिवार की कार,सामने चल रहे वाहन से टकराई, चार लोग हुए घायल,घंटो लगा रहा जाम, नहीं पहुंची पुलिस

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी,बस्ती

जनपद के गोरखपुर-अयोध्या फोरलेन पर शुक्रवार की सुबह में देवरिया से लखनऊ इलाज करने जा रहे एक परिवार की कार, आगे चल रहे वाहन में टकरा गई। जिससे कार में सवार सभी लोगो को चोटें आईं। कार चालक रोहित का कहना है कि आगे चल रहे वाहन के ड्राइवर नें अचानक से ब्रेक ले लिया, जिससे उक्त दुर्घटना हुई है। घायलों को स्थानीय लोगों नें कार से उतारकर आग जलाकर सेंकवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया।

उल्लेखनीय है कि देवरिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी मुकेश श्रीवास्तव अपनी पत्नी उमा श्रीवास्तव के साथ मां सावित्री देवी का इलाज कराने के लिए कार चालक रोहित के साथ पीजीआई लखनऊ जा रहे थे। यह लोग अभी छावनी थाना क्षेत्र के जमौलिया ग्राम के निकट फोरलेन पर बने कट के पास ही पहुंचे ही थे कि तभी उनके सामने चल रही कार के चालक द्वारा अचानक से ब्रेक ले लिया गया, जिसकी वजह से इनकी कार पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का एयरबैग भी खुल गया।

स्थानीय लोग दुर्घटना को देखते हुए मौके पर पहुंच गए और सभी को दुर्घटना ग्रस्त वाहन से बाहर निकाला । वहीं दूसरा कार चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। लोगों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद फोरलेन पर करीब एक घंटे जाम में स्कूल जाने वाले बच्चे फंसे रहे। थानाध्यक्ष छावनी चंदन कुमार नें बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किनारे कराकर यातायात को संचालित कराया गया।

error: Content is protected !!