ओमप्रकाश राजभर के साथ दारा सिंह चौहान भी बन सकते हैं मंत्री, राज्यपाल से मिले योगी, मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं तेज

अजीत पार्थ न्यूज

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को जल्द मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। चर्चाएं उनके साथ दारा सिंह चौहान को भी समायोजित करने की हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्यपाल आनंदी पटेल से मुलाकात के बाद चर्चाएं और तेज हो गई। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। ओमप्रकाश राजभर भी बीते दिनों जल्द अपने साथ दारा सिंह चौहान के भी मंत्री बनने का दावा कर चुके हैं। दारा सिंह को पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा के स्थान पर विधान परिषद सदस्य बनाया जा सकता है, क्योंकि अभी दिनेश शर्मा का कार्यकाल करीब साढ़े तीन साल शेष है। उल्लेखनीय है कि दिनेश वर्तमान समय में राज्य सभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं, जिसके कारण उनकी एमएलसी की सीट रिक्त हैं।

error: Content is protected !!