सोलह साल से फरार गोरखपुर दंगे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, इसकी वजह से 11 दिन जेल में रहे थे योगी आदित्यनाथ

अजीत पार्थ न्यूज गोरखपुर

2007 में हुए गोरखपुर दंगे के मुख्य आरोपित शमीम को कोतवाली पुलिस नें सोलह साल बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शमीम और उसके पिता को राजकुमार अग्रहरि की हत्या के आरोप में 10 अक्टूबर 2012 में उम्रकैद की सजा हो चुकी है। उसका पिता सजा काट रहा है जबकि शमीम फरार था और चेन्नई में छिपा हुआ था। बताया जा रहा है कि वह तिवारीपुर इलाके में आया था, इस बीच पुलिस नें उसे दबोच लिया।

error: Content is protected !!