पूर्वमंत्री राजकिशोर सिंह नें भाजपा में जाने का किया खंडन

बस्ती

सपा सरकार में पूर्वांचल के दिग्गज कैबिनेट मंत्री रहे राजकिशोर सिंह के संबंध में विगत कई दिनों से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर भाजपा में जाने की कवायद पर चल रहे खबर को उन्होंने सिरे से नकार दिया है। पूर्व मंत्री के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी में उनके जाने की जो अटकलें लगाई जा रही हैं वह निराधार हैं। अभी वह किसी दल में नहीं हैं ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री का जनपद के लगभग सभी वर्गों में गहरी पैठ है और उनके पास राजनीतिक अनुभव का एक लंबाई इतिहास है, साथ ही मतदाताओं का एक बड़ा तबका उनके साथ हमेशा खड़ा रहता है।

error: Content is protected !!