भाजपा नेत्री डॉ.अरुणा पाल के नेतृत्व में संग्रहित हुआ घर-घर मिट्टी और चावल

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित अभियान “मेरी मिट्टी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय बनकटी चौराहे पर बैंड-बाजे पर राष्ट्रीय गीत की धुन के साथ गांधीनगर एवं पटेल नगर वार्ड में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का नेतृत्व भाजपा नेत्री एवं सीडीए ग्रुप की निदेशक डॉ.अरुणा पाल नें किया। इस दौरान घर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल संग्रहित किया गया।

अमृत कलश यात्रा में प्रमुख रूप से नगर पंचायत बनकटी की अध्यक्ष उर्मिला देवी, मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल, किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित पांडेय, सभासद प्रतिनिधि वसीम अहमद, अतुल पाल, विशाल पाल, गब्बूलाल यादव, धनुषधारी यादव, संतकुमार उर्फ मूंसे अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!